बच्चों को सुपोषित करने खिला रहे चिकी और मौसमी फल

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिले में संचालित एक हजार 502 आंगनबाड़ी केन्द्रांे में कुपोषित बच्चों, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाआंे में कुपोषण के स्तर को बेहतर बनाने और एनीमिया मुक्ति के लिए प्रतिदिन गर्म भोजन के अतिरिक्त सोया चिक्की एवं सप्ताह में एक दिन मौसमी फल प्रदान किया जा रहा हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र में कुपोषित बच्चों, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाआंे को गर्म भोजन परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में खिलाया जा रहा है। कुपोषित बच्चों व गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के साथ ही उन्हें एवं उनके परिवार के सदस्यों को परामर्श भी दिया जा रहा है। कलेक्टर अंकित आनंद के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर व्हाट्सएप ग्रुप में हितग्राहियों को गर्म भोजन कराते हुए फोटो भी साझा की जा रही है। बच्चों एवं गर्भवती व शिशुवती महिलाओं की स्वास्थ्य की निगरानी प्रत्येक सप्ताह विभाग द्वारा निर्मित सॉफ्टवेयर के माध्यम से हो रही है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को दिए जाने वाले अतिरिक्त पोषण आहार एवं नियमित स्वास्थ्य जांच से कुपोषण के स्तर में लगातर सुधार हो रहा है।