बजट 2020

 बजट के दस्तावेज छपने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले वित्त मंत्रालय में सोमवार को पारंपरिक हलवा समारोह हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और मंत्रालय के अधिकारी इसमें शामिल हुए। हलवा समारोह इस बात का भी संकेत होता है कि बजट प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी अब बजट पेश होने तक मंत्रालय में ही रहेंगे। इस दौरान वे परिवार के लोगों से भी संपर्क नहीं कर पाएंगे। वित्त मंत्री 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी।